Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Agra News : 42 year old test corona positive on 23rd March 2023 in Agra #agra
आगरालीक्स …..आगरा में कोरोना का 70 दिन बाद मिला नया मामला, युवक को जाना था विदेश, दिल्ली गेट स्थित निजी लैब में कोरोना की पुष्टि।

सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि विजय नगर कालोनी क्षेत्र निवासी 42 वर्ष के युवक ने विदेश जाने के लिए निजी लैब में कोरोना के सैंपल दिए। गुरुवार रात को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, युवक में कोई लक्षण नहीं है इसलिए उसे घर पर ही होम आइसोलेट किया जाएगा। युवक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर जांच कराई जाएगी, जिससे संक्रमण न फैले। शुक्रवार को टीम भेजकर होम आइसोलेट किया जाएगा। कोरोना के किस वैरिएंट से मरीज संक्रमित हुआ है, इसका पता करने के लिए सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए एसजीपीजीआइ, लखनऊ भेजे जाएंग।