Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News : Entry Ticket in Shaheed Smarak Park from 15th April in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा के शहीद स्मारक पार्क एडीए टिकट लगाने जा रहा है, क्या टिकट लगनी चाहिए। जानें कितनी होगी टिकट, कैसे कर सकते हैं आपत्ति दर्ज.

आगरा में एडीए द्वारा विकसित सुभाष पार्क, शाहजहां पार्क और जोनल पार्क की तर्ज पर शहीद स्मारक पार्क में एडीए प्रवेश के लिए 20 रुपये की टिकट लगाने जा रहा है। 15 अप्रैल से शहीद स्मारक में प्रवेश पर टिकट लगेगी, इसके लिए एडीए ने तीन अप्रैल तक लोगों से आपत्ति मांगी है, जो भी आपत्तियां आएंगी उनके निस्तारण के बाद टिकट पर निर्णय लिया जाएगा।
शहीदों की याद में बना है शहीद स्मारक
आगरा में शहीद स्मारक पार्क शहीदों की याद में बनाया गया है, जिस जगह पर संजय प्लेस है वहां कभी जेल हुआ करती थी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आंग्रेजों में जेल में कैद किया था। अब शहीद स्मारक में लाइब्रेरी है और उसके चारों तरफ उद्यान है।
दिन भर रहती है शहीद स्मारक में चहलकदमी
अभी तक शहीद स्मारक में टिकट नहीं है, यहां दिन भर चहलकदमी रहती है। संजय प्लेस में रह रहे लोग सुबह सुबह शहीद स्मारक में टहलने जाते हैं। इसके साथ ही संजय प्लेस सरकारी और निजी कार्यालयों में काम कराने पहुंच रहे लोग शहीद स्मारक में बैठते हैं।
संस्थाओं के कार्यक्रम भी होते हैं शहीद स्मारक में
शहीद स्मारक में युवाओं का भी जमघट रहता है, यहां संस्थाएं कार्यक्रम भी कराती हैं। अभी तक कोई शुल्क नहीं लगता है, टिकट लगने के बाद कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे, इसके लिए भी शुल्क जमा करना होगा।