आगरालीक्स…वृंदावन में बांकेबिहारी जी के दर्शन को जा रहे हैं तो नया टाइम देख लें. आज से बदल गया दर्शन का समय…
वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी जी के दर्शनों के लिए हजारों लाखों की संख्या में लोग हर रोज पहुंचते हैं. मुख्य दिनों पर तो यहां श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक हो जाती है कि उसे काबू करने में ही बड़ी मुश्किल होती है. लेकिन आज से बांकेबिहारी जी के दर्शनों का टाइम में बदलाव किया गया है. टाइम आज से बदल गया है. अगर आप भी बांकेबिहारी जी के दर्शन को जाना चाहते हैं तो नया टाइम देख लें
मंदिर के पट सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर दर्शनार्थियों के लिए खोले जाएंगे.
सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर सेवायतों द्वारा बांकेबिहारी जी की श्रृंगार आरती होगी.
दोपहर 11 बजे ठाकुरजी को राजभोग अर्पित किया जाएगा और 11 बजकर 30 मिनट पर फिर से ठाकुरजी के दर्शन भक्त कर सकते हैं.
11 बजकर 55 मिनट पर राजभोग की आरती के बाद मंदिर के पट बंद हो जाएंगे.
शाम को 5 बजकर 30 मिनट पर मंदिर के पट फिर से भक्तों के लिए खोले जाएंगे. रात 8 बजकर 30 मिनट पर ठाकुरजी को शयन भोग अर्पित होगा जिसके बाद फिर से रात 9 बजकर 5 मिनट पर भक्त अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगे. रात 9 बजकर 25 मिनट पर मंदिर के सेवायतों द्वारा शयनभोग की आती की जाएगी.