आगरालीक्स…आगरा में मेट्रो का बसई स्टेशन अब कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. यूपीएमआरसी ने शहीद के नाम पर रखा इस स्टेशन का नाम
आगरा मेट्रो के बसई स्टेशन का नाम बदला गया है. यह मेट्रो स्टेशन अब शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से नाम बदलाव का लैटर भी जारी किया गया है. बसई स्टेशन का नाम कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन रखे जाने से शहर में हर्ष जताया जा रहा है. इससे पहले जामा मस्जिद स्टेशन का नाम मनकामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन रखा गया है.
जम्मू के राजौरी में हुए थे शहीद
आगरा के रहने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता पिछले साल नवंबर माह में जम्मू के राजौरी मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. कैप्टन शुभम गुप्ता वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुए थे. वर्ष 2018 में उन्हें कमीशन मिला था. कैप्टन शुभम की पहली पोस्टिंग नार्दन कमांड, ऊधमपुर में हुई थी. वह 09 पैरा में तैनात रहकर सीमा की सुरक्षा कर रहे थे. कैप्टन शुभम गुप्ता ताजनगरी फेज वन प्रतीक एन्कलेव निवासी डीजीसी (अपराध) बसंत गुप्ता के बेटे थे.
मार्च में चल सकती है मेट्रो
आगरा मेट्रो का पहले चरण में ताजमहल से मनकामेश्वर तक ट्रैक तैयार किया गया है; इसमें एलिवेटेड और भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं. छह किलोमीटर के ट्रैक पर आगा मेट्रो की गति और भार का ट्रायल हो चुका है. सुरक्षा आडिट का निरीक्षण करने के बाद रेलवे सेफ्टी जनक कुमार गर्ग ने आगरा में मेट्रो संचालन की अनुमति भी दे दी है. ऐसे में मार्च महीने ही में मेट्रो का संचालन किया जा सकता है.
आगरा में अब तक बने यह छह स्टेशन
ताज पूर्वी गेट
कैप्टन शुभम गुप्ता मेट्रो स्टेशन
फतेहाबाद रोड
ताजमहल
आगरा फोर्ट
मनकामेश्वर मंदिर