Dussehra 2024: Know the importance of worshiping weapons and starting
Agra News: Troubled traders met DCP City in the name of copyright…#agranews
आगरालीकस…आगरा के व्यापारियों का कॉपीराइट के नाम पर हो रहा उत्पीड़न. डीसीपी सिटी सूरज राय से मिले व्यापारी…बताईं ये समस्याएं..
आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज कॉपी राइट को लेकर डीसीपी सिटी सूरज राय से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया. व्यापारियों ने कहा कि आए दिन थाना मंटोला के द्वारा जांच के नाम पर व्यापारियों को भारी परेशानी और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. कॉपी राइट के नाम पर उत्पीड़न से व्यापारी दहशत में हैं.
इस पर डीसीपी सिटी सूरज राजय ने कहा कि कापी राइट में पुलिस व्यापारी को गिरफ्तार नहीं कर सकती है. जांच के समय थाना पुलिस को व्यापार मंडल के दो अधिकृत पदाधिकारियों को साथ रखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोगों को भी पुलिस के प्रति अपना नजरिया बदला होगा. अंग्रेजों के समय की बात और थी अब पुलिस जनता के लिये मददगार का कार्य करती है.
अब थानों के निर्देशित कर दिया जायेगा कि जांच के समय दो बाजार एसोसिएशन के लोगों लेकर जांच करने जाए. इस एक्ट में किसी की गिरफ्तारी का कोई प्रावधान नहीं है केवल जिस वस्तु पर संदेह हो उसका सैम्पल लेकर विवेचना की जायेंगी. उन्होंने यहां आए व्यापारियों को आश्वासन दिया कि पुलिस से घबराने की जरूरत नहीं है.