Agra News : Basic facilities not functioning in Industrial areas of Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के इंडस्ट्रियल एरिया में पानी और सीवर की समस्या हैै। इसके लिए
उद्योग बंधु समिति की बैठक में कहा गया कि औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा साइट सी में जल निगम द्वारा डाली गई सीवर लाइन के उपरांत सड़क की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता निर्माण खंड द्वितीय को निर्देश दिए कि 05 अक्तूबर तक सड़क की मरम्मत का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें.
संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य मे शिथिलता बरतने पर नोटिस दिया जाए और निर्माण कार्य में गुणवत्ता और मानक का विशेष ध्यान दिया जाए साथ ही साथ संबंधित सहायक अभियंता को भी नोटिस जारी किया जाए।
औद्योगिक क्षेत्र फाउंड्री नगर में जलापूर्ति हेतु पानी की टंकी निर्माण चार पुलिया रोड से के के नगर मार्ग जीर शीर्ण होने तथा अनाधिकृत अतिक्रमण हटाने के शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए निस्तारण के निर्देश दिए।