आगरालीक्स…मौनी अमावस्या पर गिरिराज की तलहटी भजनों पर रातभर झूमे भक्त..भव्य कीर्तन का हुआ आयोजन
श्री श्याम जी भक्त मंडल की ओर से मौनी अमावस्या पर शनिवार को गोवर्धन में गिरिराज जी की तलहटी में भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया। यह आयोजन श्री कार्ष्णि आश्रम में किया गया। जय राधा गोविंद जय कुंज बिहारी और मेरो राधा रमण गिरधारी जैसे भजनों पर भक्त बेसुध होकर मस्ती में झूमते रहे।
समिति के संयोजक मयंक अग्रवाल ने बताया कि समिति हर साल इस आयोजन को करती है शनिवार को कार्ष्णि आश्रम में भजन कीर्तन हुए। रविवार सुबह प्रसादी वितरण की गई इस दौरान परिक्रमा लगाने वाले भक्तों के लिए स्टाल लगाई गयीं। इस दौरान संजू बंसल, रूपेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल अमित अग्रवाल, अनूप शर्मा, राजवीर हलवाई मौजूद रहे।