आगरालीक्स…आगरा में श्री ज्वाला जी दिव्योत्सव के लिए हुआ भूमि पूजन. 15 को नवदेवी शोभायात्रा तो 16 जून को होगा जगराता. लखबीर सिंह लक्खा गाएंगे भेंट
भागवत चिंतन ट्रस्ट परिवार की ओर से होने जा रहे दो दिवसीय श्री ज्वाला जी दिव्योत्सव का भूमि पूजन एमडी जैन कॉलेज मैदान पर किया गया। भूमि पूजन व यज्ञ वैदिक मंत्रोचारण से संस्थापक पं. कृष्णांग गौरव दीक्षित ने सम्पन्न कराया। अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 15 को नवदेवी शोभायात्रा और 16 जून को भगवती जागरण व छप्पन भोग का आयोजन होगा। शुक्रवार (14 जून) को महिला संगीत में महिलाएं अपने हाथो पर मेहंदी लगाएंगी।
कार्यक्रम संयोजक कमल शर्मा ने बताया कि एमडी जैन मैदान पर भगवती जागरण में प्रेम मंदिर के महल की में ज्वाला देवी विराजेंगी और विश्व विख्यात भजन गायक लखबीर सिंह लख्खा अपनी भेटों से मां को रिझाँयेंगे। शुरुआत लखनऊ की सबसे कम उम्र की बहनें राम्या और शाम्या गणेश वंदना के बाद मंच पर ग्वालियर से मनोज शर्मा ‘पागल’, आगरा से अदिति शर्मा और दीक्षा शर्मा भी प्रस्तुति होगी।
कोषाध्यक्ष अखिल मोहन मित्तल ने बताया कि शोभायात्रा फुलट्टी चौराहे से सेव का बाजार, फुब्बारा, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, बेलनगंज, पथवारी, घटिया चौराहा से छिली ईट होती हुई फुलट्टी चौक पर समाप्त होगी। इस अवसर पर संरक्षक राकेश भटनागर, उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, नीरज गर्ग, प्रवीन कन्नौजिया, अभिषेक गर्ग, अमन गर्ग, केशव अग्रवाल, गौरव गर्ग, राजीव अग्रवाल, सोनू गोयल, पप्पू शर्मा, शिवांग अग्रवाल, शिवा खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।