आगरालीक्स…आगरा में चोरी की बड़ी वारदात का खुलासा. तीन शातिर पकड़े गए. इनसे पुलिस ने तीन और चोरी का किया खुलासा…
आगरा की थाना खंदौली पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को पकड़ा है. तीनों ने वारदाना गोदाम से तीन लाख कैश और 400 बंडल वारदाना चोरी किया था. पुलिस ने इनके पास से एक लाख से अधिक कैश और 78 बंडल वारदाना बरामद हुआ है. पुलिस ने इनसे पूछताछ में चोरी की तीन और वारदाताओं का खुलासा किया है.
डीसीपी वेस्ट आगरा ने दी जानकारी में बताया कि 10 जनवरी 2023 को थाना खंदौली क्षेत्र में वारदाना के गोदाम में चोरी की वारदात हुई थी. गोदाम मालिक ने बताया कि गोदाम में से लगभग 400 बंडल वारदाना के अलावा तीन लाख रुपये कैश गोदाम से चोरी हो गए हैं. इस पर पुलिस ने इसकी जांच की तो तीन शातिर चोरों को आज पकड़ा. ये तीनों थाना खंदौली क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. इनके नाम अजय पुत्र राजनलाल, उमेश पुत्र भोला और अमन पुत्र शब्बीर हैं. पुलिस ने इनके पास से एक लाख 2 हजार रुपये कैा व 78 बोरे बंडल वारदाना के बरामद किए हैं. इसके साथ ही एक अपाचे गाड़ी व एक वैन भी बरामद की है.
पुलिस के अनुसार पूछताछ में चोरों ने तीन और वारदातें कबूली है जो कि उन्होंने 11 जनवरी को की थीं. पुलिस ने इनके पास से सोलर पैनल, सीसीटीवी, स्टेबलाइजर सइित कई इलेक्ट्रिक सामान बरामद किए हैं. इस गैंग में छह लोग शामिल हैं. तीन पकड़े गए, तीन और चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश देगी.