आगरालीक्स…आगरा में दर्दनाक हादसा. फ्लाईओवर से नीचे गिरा बाइक सवार युवक. डिवाइडर से टकराने के बाद युवक नीचे गिरा. मौके पर ही मौत
आगरा में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया. थाना सिकंदरा क्षेत्र के अंतर्गत अरतौनी पर नवीन टोयोटा के पास फ्लाईओवर से बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकराने के बाद नीचे गिर गया. पुल से नीचे गिरते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.
मृतक का नाम 30 वर्षीय अजय बतायाग या है. पुलिस के अनुसार अजय निवासी लखनपुर गांव अपने दोस्त के बच्चे को लेने भगवती ढाबे पर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में पुल पर डिवाइडर से बाइक टकरा गई जिससे अजय नीचे गिर गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया है.