आगरालीक्स…आगरा के भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री की पुत्रवधु का हार्ट अटैक से निधन.
आगरा के पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. जीएस धर्मेंश की पुत्रवधु दीपशिखा धर्मेश का आज सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया. दीपशिखा धर्मेश डॉ. मनीष धर्मेश की पत्नी थीं. डॉ. जीएस धर्मेश ने इसकी जानकारी अपने फेसबुक एकाउंट पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि ”अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है मेरी पुत्र वधू दीपशिखा धर्मेश पत्नी डॉ मनीष धर्मेश की आज हृदय घात से आकस्मिक निधन आज दिनाँक 19 अप्रैल 2022 दिन मंगलवार को हो गया है. जिनकी शव यात्रा निज निवास से आज शाम 8:30 बजे विद्युत शवदाह: गृह ताजगंज श्मशान घाट आगरा के लिए प्रस्थान करेंगी.