Varanasi court orders sealing of area after petitioner claims Shivling’
Agra News: Blood donated for Thalassemia patients in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में थैलेसेमिया मरीजों के लिए रक्तदान किया गया. रक्त देने वालों को मेडल दिया गया. टीम प्रारंभ का एक और शानदार प्रयास. रक्तदान करने वालों में पिता—पुत्र भी…
रविवार को विश्व थैलेसेमिया दिवस के अवसर पर प्रारम्भ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एस एन मेडिकल कॉलेज में थैलेसेमिया मरीजों के लिये रक्तदान किया गया. इस अवसर पर थैलेसेमिया मरीजों और उनके परिजनों ने खुद रक्तदाताओं को धन्यवाद कर मेडल दिए. टीम प्रारम्भ से अंकुर गौतम ने बताया कि निरन्तर आने वाली रक्त की मांग पूरी करना बड़ा कठिन है. लेने वाले अधिक हैं और देने वाले कम, इस कारण से हम लोगों पर अधिक दबाव रहता है और समय से मरीजों को रक्त की आपूर्ति करना कठिन हो जाता है. एक मरीज के लिए प्रति वर्ष 12 -48 यूनिट तक लग जाते हैं तो ये हम सबकी जिम्मेदारी हुई कि अगर आप स्वस्थ हैं तो रक्त दान अवश्य करें. टीम प्रारम्भ से इस शिविर का आयोजन अंकुर शंकर गौतम,मोहित जैन,गोविंद शाक्य, ऋषि पटेल ने किया.

इन लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदान करने वालों में संदीप शर्मा, विशाल-विकास (पिता-पुत्र), प्रशांत गुप्ता, प्रथम, प्रशांत जैन, बलवंत, उज्ज्वल, स्वराज सिंह, आयुष गर्ग, सरजू गुप्ता, प्रशांत गोस्वामी, सुमित, कीर्ति, प्रिया अग्रवाल आदि रहे. मेडिकल कॉलेज से डॉ नीतू चौहान विभागाध्यक्ष ब्लड ट्रांसफ्यूजन यूनिट, डॉ यतेंद्र मोहन, डॉ नेहा, प्रमोद एवं टेक्निकल स्टाफ से रोहित एवं राकेश उपस्थित रहे.
