Varanasi court orders sealing of area after petitioner claims Shivling’
Agra News : Grand entrance of Aaryika Vishuddhamati Mataji’ in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में प्रथम गणिनी आर्यिका विशुद्धमती माताजी का हुआ भव्य मंगल प्रवेश. सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की भव्य अगवानी
आज परम पूज्य आचार्य श्री 108 निर्मल सागर जी महाराज के परम शिष्या सिद्धार्थ रत्न भारत गौरव गणिनी आर्यिका श्री 105 विशुद्धमति माताजी ससंघ 9 पीछी का बैंड बाजे के साथ प्रथम बार भव्य मंगल प्रवेश रविवार को श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अहिंसा चौक हरीपर्वत पर हुआ. गणिनी आर्यिका श्री 105 विशुद्धमति माताजी ससंघ 9 पीछी का आगरा में पहली बार आगमन पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भव्य अगवानी की. गणिनी आर्यिका श्री 105 विशुद्धमति माताजी ससंघ का मंगल विहार सुबह सात बजे जयपुर हाउस जैन मंदिर से चलकर दिल्ली गेट पर पहुंचीं तो वहां उपस्थित सैंकड़ो महिलाओं ने मंगल आरती करते हुये तीन प्रदिक्षणा देकर स्वागत किया.
श्रद्धालुओं के साथ आर्यिका ससंघ का श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर हरीपर्वत परिसर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ. शोमयात्रा में महिलाएं पुरुष एवं युवक युक्तियां केसरिया वस्त्र धारण कर बैंड बाजों की धुन पर नृत्य करते हुए आर्यिका संघ के साथ चल रहे थे. इसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा आर्यिका संघ का पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती कर आगवानी की. अर्हंम बालिका मंडल की बालिकाओं ने शोभायात्रा का संचालन किया. गुरुमाँ के मंगल प्रवेश में आगरा, एटा, जलेसर, एतमादपुर, टूंडला से भी भारी संख्या मे भक्त पधारे. वहीं गुरू मां जन्मभूमि ग्वालियर से भी भक्त पधारे.

आज की भव्य धर्म सभा का चित्र अनावरण एवं श्रीफल अर्पण एटा जैन समाज के पद्मजी नरेन्द्र जैन प्रदीप जैन, एवं साथियो ने किया और दीप प्रज्वलन व श्रीफल अर्पण श्री दिगम्बर जैन शिक्षा समिति के महामंत्री जितेन्द्र जैन, अर्थमंत्री पुष्पेन्द्र जैन एवं आदि के द्वारा किया गया. सभी अतिथियों का स्वागत आगरा दिगंबर जैन परिषद के महामंत्री सुनील जैन ने किया. इस कार्यक्रम मे गुरू मां को समर्पित एवं मदर्स डे स्पेशल मंगलाचरण एवं भक्ती नृत्य कुमारी राशी जैन के निर्देशन मे अर्हं बालिका मन्डल ने किया. माताजी का पाद प्रक्षालन करने का सौभाग्य श्री विशुद्ध युवा संगठन, जलेसर एवं प्रदीप जैन, नरेन्द्र जैन को मिला. वही जलेसर, एटा, फिरोजाबाद शिकोहाबाद के भक्तों ने गुरूमां संघ को जिनवाणी भैंट करने का सौभाग्य पाया.
इस अवसर पर संघस्त प्रज्ञा पद्मिनी आर्यिका 105 विज्ञमति माताजी ने बोलते हुये कहा कि बहुत दिनों से हरीपर्वत आगरा का नाम सुना था. आज यहां के प्रभु शांतिनाथ के दर्शन कर मन हर्षाया है. सिद्धांतरत्न गणिनी आर्यिका श्री विशुद्धमति माताजी ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि जिस तरह जेठ की तपती धूप के बाद चन्द्रमा की चांदनी शीतलता प्रदान करती है उसी प्रकार भगवान शान्तिनाथ के दर्शन मात्र से भव भव के ताप दूर हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि जो सच्चे दिल से प्रभू के पास आते हैं वह एक दिन स्वयं परमात्मा बन जाते हैं. गणिनी आर्यिका श्री विशुद्धमति माताजी के नित्य मंगल प्रवचन कल से प्रात:8.45 से 9.30 के मध्य हरीपर्वत परिसर पर होंगी.

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार, अर्थमंत्री राकेश जैन, अनंत जैन, अशोक जैन, मनीष जैन ठेकेदार, निर्मल जैन मौठया, पंकज जैन, राजेंद्र जैन एडवोकेट, सतीश जैन, विमल जैन, राकेश जैन बजाज, दिलीप जैन, महिपाल जैन, अविनाश जैन, नीरज जैन, सुबोध जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, आशीष जैन मोनू समस्त विभिन्न महिला मंडल समेत अनेक लोगो बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन बाकालीवाल के द्वारा किया गया.