आगरालीक्स:…Agra News: आगरा में करवाचौथ के लिए बाजार सज गया है। नए ट्रेंड की साड़ी, पार्लर, मेहंदी के साथ ज्वैलरी शॉप पर आफर दिए जा रहे हैं। ( Agra News: Boom in Karwachauth Market#Agra)
करवाचौथ की खरीदारी के लिए तीन दिन बाजार में भीड़ उमड़ेगी, करवाचौथ के लिए साड़ी सहित अन्य कपड़ों की मांग सबसे ज्यादा है। हर बजट के हिसाब से मार्केट में साड़ी और कपड़े उपलब्ध हैं। दो दिन बाजार में खूब भीड़ रहेगी।
पार्लर में भी बुकिंग, मेहंदी की दुकानें सजने लगी
करवाचौथ पर पार्लर में भी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। एक हजार रुपये से लेकर 2500 रुपये तक का पैकेज है, पैकेज की रेंज 10 हजार रुपये तक है। हेयर और फेस मेकअप की भी तमाम वैराइटी उपलब्ध हैं। इसके साथ ही हर क्षेत्र में मेहंदी की दुकानें भी सजने लगी हैं।
ज्वैलरी की भी मांग
करवाचौथ के लिए हीरे और सोने की ज्वैलरी की भी मांग है। शोरूम पर लोग पहुंच रहे हैं, अपने बजट के हिसाब से ज्वैलरी की खरीदारी कर रहे हैं।