Rashifal 17 December 2024: People with these zodiac signs will
Agra News : Boom in Market for Deepawali celebration in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में दशहरा के साथ ही बाजार में दीपावली मनने लगी है। रिकॉर्ड शोरूम खुले, दो दिन में 1000 क्विंटल गेंदा का फूल बिका।
आगरा में दशहरा पर बाजारों में दहलकदमी बढ़ गई। ज्वैलरी, इलेक्ट्रोनिक आइटम के साथ ही कपड़ों की बिक्री अच्छी हुई। बाजारों में सुबह से रात तक भीड़ रही।
ज्वैलरी के शोरूम से लेकर मिठाई की दुकानें खुली
दशहरा पर ज्वैलरी शोरूम का शुभारंभ हुआ, कपड़ों के शोरूम से लेकर मिठाई के शोरूम भी खुले। शुभ मुहूर्त में शोरूम का शुभारंभ हुआ। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन के शोरूम का भी शुभारंभ हुआ।
एक हजार क्विंटल बिका गेंदा का फूल
इस बार गेंदा के फूल की मांग भी अधिक रही, दो दिन में ही एक हजार क्विंटल गेंदा का फूल बिक गया, हजारा गेंद्रा 20 से 30 रुपये प्रति किलो और कोलकाता गेंदा 30 से 50 रुपये प्रति किलो में बिका।