Agra News: Action on medical store for selling used injections
Agra News: Brahmakumari sisters celebrated Rakshabandhan by tying rakhi to doctors…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल में ब्रह्मकुमारी बहनों ने डाॅक्टरों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन…
प्रजापित ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विवि द्वारा रक्षाबंधन का त्योहार मूल्यों और आत्मीय मर्यादाओं के साथ मनाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को ब्रह्मकुमारी आश्रम आगरा की बीके बहनों ने उजाला सिग्नस रेनबो हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों को राखी बांधी और सभी से मानवता के लिए कार्य करते रहने की बात कही।

बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद रेनबो आईवीएफ कीं डाॅ. जयदीप मल्होत्रा, वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डाॅ. आरसी मिश्रा, निदेशक डाॅ. नरेंद्र मल्होत्रा, डॉ शरद गुप्ता ने लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में बह्मकुमारीज संस्था, ईश्वरीय ज्ञान और राजयोग की भूमिका को सपष्ट किया। ममता बहन, रीना बहन, योगेश बहन आदि ने डाॅ. राजीव लोचन शर्मा, डाॅ. सेमी बंसल, डाॅ. अनीता यादव, डाॅ. विशाल गुप्ता, डाॅ. सिद्धार्थ आदि को भी राखियां बांधी।