आगरालीक्स…आगरा से गई रोडवेज बस के टूंडला में हुए ब्रेक फेल. 55 यात्री थे सवार. बेकाबू होने पर डिवाइटर से टकराकर कंटेनर में घुसी…
आगरा से कन्नौज जा रही रोडवेज बस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. टूंडला से आगे टोल प्लाजा के पास बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए जिससे बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद टोल की लाइन में खड़े कंटेनर में जा घुसी. हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को बाहर निकाला. 10 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें फिरोजाबाद के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
गुरुवार दोपहर तीन बजे आगरा के आईएसबीटी से छिबरामऊ डिपे की एक रोडवेज बस कन्नौज के लिए रवाना हुई. बस में कुल 55 यात्री सवार थे. बस टूंडला को पार कर टोल प्लाजा पर पहुंचने वाली ही थी कि बस के ब्रेक फेल हो गए. चालक ने बस को नियंत्रित करने का प्रयास किया लेकिन बस बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद लेन में खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी.
तेज धमाके के साथ बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसा होने पर टोलकर्मी वहां दौड़े. पुलिस ने घायलों को बस से नीचे उतारा और उन्हें ट्रोमा सेंटर भिजवाया. हादसे में बस के आगे का हिस्सा और कंटेनर का पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. टूंडला प्रभारी के अनुसार बस में 55 यात्री सवार थे, ब्रेक फेल होने पर हादसा हुआ है. 10 यात्री घायल हुए हैं लेकिन गंभीर कोई नहीं है. अन्य यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया है.