आगरालीक्स… बच्चों के लिए स्तनपान बहुत जरूरी है, यह पहला टीका भी है, स्तनपान कराने से बच्चे का मां से भावनात्मक जुड़ाव बढ़ता है। सात अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। ( Agra News : Breastfeeding Good for Mother & Child Health)
एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा । जन्म के पहले घंटे में स्तनपान नवजात और मां के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। गर्भ में नौ महीने रहने के बाद शिशु का माता के साथ गहरा जुड़ाव कायम हो जाता है। इसलिए जन्म के तुरंत बाद शिशु को प्राकृतिक रूप से स्तनपान का वरदान प्राप्त होता है। जन्म के शुरूआती दो घंटों तक शिशु अधिक सक्रिय रहते हैं। इसलिए शुरूआती एक घंटे के अंदर ही स्तनपान शुरू कराने की सलाह दी जाती है। इस साल इस सप्ताह की थीम है ‘अंतर को कम करना: सभी के लिए स्तनपान सहायता’, यानि स्तनपान को सुनिश्चित करने के लिए सब सहयोग करें रखी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जन्म के शुरूआती दो घंटों तक शिशु अधिक सक्रिय रहते हैं। इसलिए शुरूआती एक घंटे के अंदर ही स्तनपान शुरू कराने की सलाह दी जाती है। इससे शिशु सक्रिय रूप से स्तनपान करने में सक्षम होता है। साथ ही छह माह तक केवल स्तनपान भी जरुरी होता है। इस दौरान स्तनपान के अलावा बाहर से कुछ भी नहीं देना चाहिए। ऊपर से पानी भी नहीं। यदि छह माह तक बच्चे को केवल स्तनपान और उसके बाद दो साल तक स्तनपान के साथ पूरक पोषाहार दिया जाये तो बच्चा सुपोषित होगा ।