Agra News : BSA, Agra Satish Kumar suspend #agranews
आगरालीक्स ….आगरा के बीएसए को जांच में दोषी पाए जाने पर किया निलंबित, शिक्षकों के ट्रांसफर और समायोजन में अनियमितता बरतने पर की गई कार्रवाई।

आगरा के बीएसए सतीश कुमार पर हमीरपुर में बीएसए रहते हुए शिक्षकों के ट्रांसफर और समायोजन में अनियमितता बरतने के आरोप लगे थे। इसकी शिकायत शासन में की गई, प्रथम द्रष्टता जांच में बीएसए को दोषी पाया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बीएसए आगरा सतीश कुमार को निलंबित कर दिया है, लखनऊ निदेशालय से संबदृध किया गया है। साथ ही विस्त्रत विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।