Agra News: Bulldozers ran on two big colonies being built in Agra. Choose your plot carefully…#agranews
आगरालीक्स…(Video News)आगरा में बन रहीं दो बड़ी कॉलानियों पर चला बुलडोजर. सोच समझकर लें प्लॉट
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलेनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है. आज भी आगरा में बन रही दो बड़ी कॉलोनियों पर बुलडोजर चला. प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता के नेतृत्व में सक्षम प्राधिकारी द्वारा पारित ध्वस्तीकरण आदेशों का क्रियान्वयन करते हुये 2 अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है.
5000 वर्गगज में बन रही कॉलोनी ध्वस्त
कप्तान यादव, कृष्ण गोपाल यादव, लाऊ द्वारा खसरा संख्या – 455, मौजा-बरौली अहीर, जेपी मार्बल के पीछे, शमशाबाद रोड, ताजगंज वार्ड, आगरा पर लगभग 5000 वर्गगज क्षेत्र में सड़क एवं प्लाटिंग का कार्य करते हुये विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्रवर्तन टीम द्वारा सचल दस्ता एवं जेसीबी की सहायता से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम -1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है.
वहीं उदयमान सिंह राजपूत द्वारा नन्दग्राम कॉलोनी, मौजा चमरौली निकट अंसल इम्बेल्ड हाईट्स, ताजगंज वार्ड, आगरा पर लगभग 7.25 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्रवर्तन टीम द्वारा सचल दस्ता एवं जेसीबी की सहायता से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम – 1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है.