Agra News: Bullion traders of Agra celebrated Holi Milan Party…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सराफा कारोबारियों ने मनाया होली मिलन समारोह
होली का पर्व नजदीक है, ऐसे में आगरा में इस समय होली मिलन समारोहों का आयोजन किया जा रहा है. सभी संस्थाएं अपने—अपने होली मिलन समारोह मना रही हैं. इसी के तहत आगरा के सराफा कारोबारियों ने भी होली मिलन समारोह मनाया.
होटल ताज कन्वेंशन में होली की सेलिब्रेशन पार्टी हुई. इसमें सर्राफा एसोसिएशन के प्रेसीडेंट मधुकर कक्कड़, वेद बंसल, अरविंद सहगल, प्रतीक नागवानी, रोहिन हेमदेव, नवीन, अनमोल कोहली, अर्पित जैन, देव पारसवानी, पुनीत आदि मौजूद रहे.