आगरालीक्स…आगरा से एक और एक्सप्रेस वे जुड़ रहा है. अब दिल्ली से वाया आगरा होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जा सकेंगे चित्रकूट तक…..
आगरा से अब जल्द ही एक और एक्सप्रेस वे जुड़ने जा रहा है. इस एक्सप्रेस वे का नाम है बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे. यह एक्सप्रेस वे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा और फिर यमुना एक्सप्रेस वे के जरिए दिल्ली तक का सफरहोगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से यमुना एक्सप्रेस वे और आगरा—लखनऊ एक्सप्रेस से जुड़कर यह एक्सप्रेस वे विकास में अहम भूमिका निभाएगा.
296 किमी लंबा है बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे
नवनिर्मित बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे चित्रकूट में झांसी—प्रयागराज नेशनल हाइवे संख्या 35 में भरतकूप के पास से शुरू होगा और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर जिला इटावा में कुदरैल गांव के पास खत्म होगा. इसकी कुल लंबाई 296 किमी. होगी यह एक्सप्रेस वे चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा जिले से होकर गुजरेगा.
12 जुलाई को प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण
29 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने इस एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया था. 296 किमी. लंबा यह एक्सप्रेस वे महज 28 महीनों में ही बनकर तैयार हो गया जबकि इसके लिए 36 महीनों का लक्ष्य रखा गया था. इसके साथ ही यूपी को पांचवां एक्सप्रेस वे मिल जाएगा जो कि बुंदेलखंड के दूरस्थ इलाकों को जोड़ने का काम करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह 12 जुलाई को आगरा—बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने वाले हैं. इस एक्सप्रेस वे के निर्माण में करीब 1132 करोड़ रुपये की बचत भी हुई है. अभी चार लेन में यह एक्सप्रेस वे है जो कि आगे चलकर छह लेन तक बढ़ाने की योजना है.