Agra News : Bus & Car collides on National Highway #agra
आगरालीक्स…. आगरा में कोहरे में सड़क हादसे, कई गाड़ी टकराई।
आगरा में सुबह घने कोहरे में वाहन रेंग रेंग कर चले। आगरा फिरोजाबाद मार्ग पर एत्मादपुर में बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, पीछे आ रही ईको अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई। इसके पीछे आ रही एक और कार ईको में जा घुसी। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला, यात्रियों की मामूली चोट आई है।