Agra News: Bus overturned on highway, several passengers injured…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हाईवे पर पलटी बस, बस के नीचे दबे यात्री, मच गई चीख पुकार
आगरा में हाइवे पर एक डग्गामार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में मंडी समिति के पास यह हादसा हुआ. बस भगवान टाकीज से सवारी लेकर कासगंज के लिए जा रही थी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई है तो वहीं कई सवारियां घायल भी हुई हैं. यह बस रोडवेज के रंग में पुतवाकर चल रही थी.

हादसा मंडी समिति के पास हुआ. भगवान टाकीज से कासगंज के लिए जा रही थी बस यहां अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई. वहां मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. इससे एकबारगी हाइवे पर अफरातफरी मच गई. बस में सवार कई लोग नीचे दब गए. घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें निकालने में जुट गए. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. करीब छह घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं 12 से 15 यात्री प्राथमिक उपचार के बाद चले गए. पुलिस के अनुसार ओवरटेक करने की वजह से यह हादसा हुआ.