Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News: Complaint in police station against Swami Rambhadracharya in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में श्रीराम कथा कह रहे स्वामी रामभद्राचार्य के खिलाफ थाने में तहरीर. दिवंगत मुलायम सिंह और कांशीराम पर की थी विवादित टिप्पणी. सपाई—बसपाइयों में आक्रोश
आगरा के कोठी मीना बाजार में श्रीराम कथा सुना रहे स्वामी रामभद्राचार्य के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाना सदर में तहरीर दी है. रामकथा के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा दिवंगत मुलायम सिंह यादव और कांशीराम के खिलाफ विवादित टिप्पणी की गई थी जिससे सपाइयों और बसपाईयों में आक्रोश व्याप्त है. आज समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जगद्गुरु के खिलाफ थाना सदर में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

इससे एक दिन पहले समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने अमित यादव के नेतृत्व में दीवानी चौराहे पर स्थित भारत माता की मूर्ति के पास स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा दिए गए बयान को लेकर बुद्धि शुद्धि यज्ञ का भी आयोजन किया. उनका आरोप है कि एक तरफ भाजपा नेताजी को पद्म भूषण प्रदान कर रही है तो दूसरी तरहफ हमारे महापुरुषों का अपमान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वामी रामभद्राचार्य को इस तरह की राजनीतिक बयान देना उनकी बीजेपी की मानसिकता को दर्शा रहा है.