World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Municipal elections: BJP’s internal survey started to find winning candidates, standards fixed# agra
आगरालीक्स… नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा की गतिविधियां तेज। दावेदारों की लगी कतार लेकिन भाजपा का टिकट लेना आसान नहीं। आंतरिक सर्वे के साथ फीडबैक भी ।
टिकट के दावेदारों की सक्रियता चरम पर

भाजपा में नगर निकाय चुनावों के लिए टिकट के दावेदारों की सक्रियता भी एक बार फिर चरम पर पहुंच गई है। हालांकि सभी अपने-अपने तरीके से खुद को योग्य प्रत्याशी मानकर दावेदारी पेश कर रहे हैं लेकिन पार्टी इसके लिए अपने स्तर से आंतरिक सर्वे करवा रही है।
सर्वे मेंजिले से लेकर प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारी
सर्वे में प्रदेश से लेकर जिले स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों को इस कार्य में लगाया गया है। पूरी गोपनीयता के साथ हो रहे इस सर्वे के लिए पार्टी ने मानक निर्धारित किया है। सर्वे टीम उन मानकों के आधार पर योग्य प्रत्याशी तलाश कर रही है।
100 में से 90 वार्ड जीतने का लक्ष्य
योग्य प्रत्याशी के लिए जो पहला मानक जिताऊ होना है। नगर निगम के 100 वार्ड में से 90 वार्ड को जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहा पार्टी नेतृत्व इस मानक पर समझौता करने को तैयार नहीं है।
प्रत्याशियों यह खूबियां होना भी जरूरी
इसके अलावा जिन मानकों पर प्रत्याशियों के चयन को आंतरिक सर्वे कराया जा रहा है, उनमें पार्टी कार्यक्रमों में सक्रियता, संगठन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य, क्षेत्र में प्रभाव, सामाजिक व जातीय समीकरण, लोकप्रियता आदि शामिल हैं। इसे लेकर जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों का फीडबैक भी लिया जा रहा है।
प्रत्याशियों के नामों पर त्रिस्तरीय मिलान होगा
आंतरिक सर्वे के बाद सर्वे टीम द्वारा जो नाम प्रत्याशी के तौर पर सुझाए जाएंगे, उन नामों का मिलान पार्टी नेतृत्व उन नामों से करेगा, जो मंडल व जिला इकाई की संस्तुति से क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा प्रदेश नेतृत्व को भेजे जाएंगे। मिलान के बाद प्रदेश नेतृत्व प्रत्याशियों की सूची जारी करेगा।