आगरालीक्स…आगरा में प्रचंड गर्मी से कारोबार ठप. बाजारों में फैला सन्नाटा. शाम को हो रही बोहनी. व्यापारी परेशान…
आगरा में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है. पिछले लगभग 15 दिन से तो लोग कुछ अधिक ही गर्मी का सामना कर रहे हैं. आगरा पूरे प्रदेश में सबसे अधिक गर्म शहर बना हुआ है. यहां तक कि दिल्ली और कई राज्यों के शहरों का तापमान भी आगरा से कम है. सोमवार को आगरा का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस रहा. भीषण गर्मी का असर आम जीवन पर भी पड़ा है.
आगरा में पड़ रही इस भीषण गर्मी के कारण व्यापारी वर्ग बुरी तरह से परेशान हैं. सुबह 10 बजे दुकानें और शोरूम तो खुल जाते हैं लेकिन बोहनी शाम तक ही हो रही है. आगरा के व्यस्ततम बाजार सिंधी बाजार, राजा की मंडी बाजार, किनारी बाजार, सुभाष बाजार, बिजलीघर, दिल्ली गेट आदि भी दिन के समय सूनसान नजर आ रहे हैं.
कपड़ा मार्केट में बोहनी शाम को हो रही
आगरा के कपड़ा मार्केट तो सुबह 10 बजे खुल जाता है लेकिन प्रचंड गर्मी के कारण बोहनी शाम को हो रही है. सहालग भी खत्म हो गया है, ऐसे में ग्राहक नदारद हैं. दिन के समय तो मार्केट पूरी खाली नजर आती है, शाम को भी एकाध ग्राहक ही आ रहे हैं.