आगरालीक्स…Agra News : आगरा में कारोबारी की बेटी के आपत्तिजनक वीडियो बना लिए, वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगे, बेटी घर से पैसे चोरी कर सात लाख रुपये दे चुकी, मुकदमा दर्ज। ( Agra News : Businessman 12 year old daughter blackmail for compromised video, FIR lodge )
आगरा के थाना एमएम गेट के रहने वाले कारोबारी की 12 साल की बेटी कक्षा सात में पढ़ती है, उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया, वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर चार किशोरों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया, उससे पैसे की डिमांड करने लगे। इससे वह डर गई और घर से चोरी कर रुपये उन्हें देती रही।
एक महीने में सात लाख से अधिक रुपये दिए
किशोरों ने एक महीने पहले वीडियो बनाया था, वीडियो बनाने के बाद से ही उससे रुपये मांगने लगे। कारोबारी की बेटी अपने घर से रुपये चोरी कर किशोरों को देती रही, अचानक से घर से रुपये चोरी होने पर शक हुआ। बेटी से पूछा तो उसने पूरी घटना बता दी।
चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस मामले में तीन किशोर सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।