Agra News: Patient undergoes successful plastic surgery in SN Neurosurgery
Agra News : Businessman 62 year old wife murdered after loot in Agra #Agra
आगरालीक्स ….आगरा की पॉश कॉलोनी में कारोबारी की पत्नी की हत्या कर लूट। ज्वैलरी और कैश लूट ले गए बदमाश।
आगरा के कमला नगर के न्यू आदर्श नगर में चांदी कारोबारी प्रेम प्रकाश परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को उनके घर में 62 साल की पत्नी मंजू गुप्ता थी, वे घर से बाहर गए थे। रात में परिजन लौटे तो उनकी कोठी के ताले खुले हुए थे। कमरे में मंजू गुप्ता का शव पड़ा था और कमरे में अलमारी खुली पड़ी थी। ( Businessman 62 year old wife murdered after loot in Agra)
लूट के बाद हत्या, लाखों की ज्वैलरी और कैश की लूट
परिजन घर पहुंचे तो अलमारी खुली पड़ी थी, उसमें रखी लाखों की ज्वैलरी और कैश बदमाश ले गए। सनसनीखेज वारदात की जानकारी होने पर पुलिस फोर्स पहुंच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।