आगरालीक्स… आगरा में हाईवे पर कार में कारोबारी का शव मिला, गले से बह रहा था खून, पुलिस जांच में जुटी।
आगरा में मंगलवार रात को आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर बुढ़िया के ताल के पास एक कार खड़ी हुई थी, स्थानीय लोगों की क्रेटा कार पर नजर पड़ी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। कार का दरवाजा खोला गया, कार में बैठे युवक के गले से खून बह रहा था गले पर चाकू के बार के निशान थे।
पुलिस जांच में जुटी हुई है। युवक कारोबारी बताया जा रहा है और बल्केश्वर का रहने वाला बताया गया है अभी पुलिस जांच में जुटी है।
हाथ में था चाकू, चावल का है काम
पुलिस को कार में मिलने शव की शिनाख्त सीताराम कॉलोनी बल्केश्वर निवासी मनु अग्रवाल के रूप में हुई है। मनु अग्रवाल का मोती गंज में चावल का काम है। पुलिस मनु अग्रवाल के परिजनों से भी जानकारी जुटा रही है, हाथ में चाकू भी मिला है।