आगरालीक्स…. आगरा में होली पर चांदी व्यापारी की पत्नी की मौत, व्यापारी पर दहेज हत्या का मुकदमा, युवती के पिता हैं कपड़ा कारोबारी। ( Agra Crime News )
आगरा के बोदला स्थित नीलगिरी कॉलोनी के रहने वाले चांदी व्यापारी रोहित मित्तल की 2017 में पदमकुंज कॉलोनी की रहने वाली प्रीति से हुई थी। प्रीति के पिता कपड़ा व्यापारी कृष्ण मुरारी गोयल का कहना है कि सोमवार हो होली वाले दिन बेटी ने मां को फोन किया था, बताया था कि पति और अन्य ससुरालीजन मारपीट कर रहे हैं वे भाई दूज पर मंगलवार को घर नहीं आने देंगे।
मंगलवार को बेटे को उसके घर भेज रहे थे इससे पहले ही सोमवार शाम को सूचना मिली कि प्रीति की मौत हो गई है। ससुराल पहुंचे तो कोई नहीं मिला, एक निजी अस्पताल में बेटी के होने की जानकारी मिली वहां पहुंचे तो ससुरालीजन मौके से फरार हो गए।
चांदी व्यापारी पर दहेज हत्या का मुकदमा
थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर का कहना है कि महिला के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली थी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के पिता की तहरीर पर पति रोहित, ससुर राजकुमार, सास गुडडी, देवर राहुल और चचेरे ससुर उमेश चंद्र के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।