Devendra Fadnavis new CM of Maharastra, Eknath Shinde & Ajit
Agra News: Businessman’s son reached bank to deposit 2.80 crore cash, 13 notes of 2000 turned out to be fake…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की बैंक में 2.80 करोड़ कैश जमा कराने पहुंचा कारोबारी का बेटा. 2000 के 13 नोट निकले नकली…सूचना पर पहुंची पुलिस
आगरा में बड़ी संख्या में कैश जमा कराने बैंक पहुंचा एक कारोबारी बेटे ने जो नोट यहां जमा कराए उनमें 2000 रुपये के 13 नकली नोट मिले हैं. कारोबारी की कोतवाली चौबे जी के फाटक में आर्टिफिशियल आभूषणों की दुकान है. कारोबारी का बेटा छीपीटोला बैंक में 2.80 करोड़ रुपये आज जमा कराने के लिए पहुंचा. कर्मचारियों ने जब नोटों की गिनती की तो उसमें 2000 के 13 नोट नकली मिले हैं.
इस पर बैंक कर्मचारियों ने थाना रकाबगंज पुलिस को सूचना देकर बुला लिया. बैंक की ओर से सभी 2000 के नकली नोट और कारेाबारी के बेटे को पुलिस को सौंप दिया है. रकाबगंज थाने में इस मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा. बता दें कि 19 मई को रिजर्व बैंक और इंडिया ने 2000 के नोट को प्रचलन से बाहर करने का फैसला किया है. इसके लिए 23 मई से 30 सितंबर तक लोग एक बार में 2000 के 10 नोट एक्सचेंज करा सकते हैं और 2000 के नोटों को अपने खाते में जमा करा सकते हैं.