Agra News : Businessman’s wife gold chain looted by miscreants during gradening at Home in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा के एक बड़े मिठाई विक्रेता के घर में घुसे बदमाश, पत्नी की चेन लूट कर भागे, सीसीटीवी में कैद, पुलिस जांच में जुटी।

आगरा के सेंट जोंस कॉलेज स्थित ब्रजवासी मिष्ठान भंडार के संचालक अनिल कुमार लायर्स कॉलोनी में रहते हैं। वे शहर से बाहर गए थे, घर पर उनकी पत्नी रीता थी। रविवार सुबह नौ बजे गीता अपने घर के बाहर बालकॉनी में लगे पौधों में पानी लगा रहीं थी। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश आए, बाइक से एक बदमाश उतरा और दूसरा बदमाया बाइक पर ही बैठा रहा। बाइक भी स्टार्ट थी बंद नहीं की।
गले पर छपटटा मार कर चेन लूट कर भागा
बाइक से उतरा युवक उनके घर के अंदर घुसा, वे कुछ समझ पाती तब तक बदमाश ने उनके गले पर झपटटा मारा, उन्होंने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भाग गया। घर से बाहर निकलते ही बाइक पर बैठ कर फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए, इसमें बदमाश दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सीसीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।
स्थानीय लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की, इसमें सामने आया है कि बाइक सवार बदमाश काफी देर से कॉलोनी में खड़े हुए थे।