Agra News: Campaign will run against arbitrary and unregistered coaching in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मनमानी करने वाली और बिना रजिस्टर्ड कोचिंग चलाने वाले हो जाएं सावधान. जानें कितनी रजिस्टर्ड कोचिंग्स हैं आगरा में
आगरा में मनमानी करने वाली और बिना रजिस्टर्ड कोचिंग चलाने वाले सावधान हो जाएं. उच्च शिक्षा विभगा की ओर से ऐसे कोचिंग्स पर एक्शन लिया जाएगा जो कि बिना रजिस्टर्ड हैं या फिर जिन्होंने नवीनीकरण नहीं कराया है. इसके लिए कार्य योजना तैयार की गई है. पिछले दिनों केन्द्र सरकार की ओर से कोचिंग पर गाइडलाइन जारी की गयी थी. इसमें कोचिंग की मनमानी को रोकने के लिए कड़े निर्णय लिए गए थे.
एक अप्रैल से चलेगा अभियान
आगरा में एक अप्रैल से कोचिंग के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के अनुसार आगरा में फिलहाल 250 कोचिंग रजिस्टर्ड हैं. कोचिंग के पंजीकरण को अनिवार्य किया जाएगा और जिन्होंने नवीनीकरण नहीं किया है वो समय से नवीनीकरण करा लें.