Good News: Historic moment, successful landing of the first aircraft
Agra News: Candle march on MG Road in Agra regarding underground metro. Said – don’t want elevated metro…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के एमजी रोड पर अंडरग्राउंड मेट्रो को लेकर निकाला मशाल जुलूस. कहा—नहीं चाहिए एलिवेटेड मेट्रो…
आगरा के एमजी रोड पर एलिवेटेड मेट्रो को लेकर विरोध अब और तेज होने लगा है. व्यापारियों और लोगों की मांग है कि एमजी रोड पर एलिवेटेड की जगह अंडरग्राउंड मेट्रो हो. इसको लेकर आज भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति की ओर से शहीद स्मारक से दीवानी तिराहे तक मशाल जलूस एवं कैंडिल मार्च निकला गया. इसमें बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए.
व्यापारियों व लोगों का कहना है कि मेट्रो की सौगात आगरा के विकास के लिए सरकार ने जो दी है हम उसके साथ है. सब जगह मेट्रो की पृष्ट भूमि 70 प्रतिशत भूमिगत ही है. आम जनता की कोई गलती नही उसको तो प्लान धरातल पर आने पर ही पता चलता है। हम देर से जागे जरूर है पर इतनी भी देर से नही जागे तो फैसले में परिवर्तन नहीं किया जा सकता हैं. समिति के सदस्यों का कहना है कि आगरा के लगभग 30 लाख लोगो की समस्या है. हमे जरूरत पड़ी तो आगरा बंद करना पड़ा तो करेंगे। ये सबकी समस्या है. शहर की लाइफ लाइन को बचाने को हम तैयार है. एलिवेटेड मेट्रो प्रोजेक्ट एमजी रोड के लिए एक गलती है. इसे जल्द सुधारना होगा, इसमें किसी विचार की जरूरत नहीं है. मेट्रो आगरा की आवश्यकता के हिसाब से आनी चाहिए. आगरा के लिए अभी टेंडर तक नही हुआ फिर भी देर हो गई का बहाना मेट्रो परियोजना के अधिकारी दे रहे है.