Agra News: Grand Chhappan bhog at the conclusion of Jhulelal Chaliha…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में झूलेलाल साईं को लगाए छप्पन भेाग. चालीहा उत्सव धूमधाम के साथ मनाया
झूलेलाल चालीहा के समापन पर कमला नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में बड़े ही भव्य तरीके से साई झूलेलाल के समक्ष छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। मंदिर के सेवाधारी प्रिया भगतानी ,निशांत (निक्की), नेहा, पूनम सभी के अनथक प्रयास से ये भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें ललिता करमचंदानी और बाबू भगत द्वारा पंजड़ा और भजन पर सभी श्रद्धालुओं ने झूम कर साई झूलेलाल को प्रसन्न किया। बहराने की ज्योत जगा कर छैज़ लगाई। विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।

रजनी बयानी, पिंकी, जयश्री मोटवानी, दीपा लालवानी, जाहन्वी बजाज, संगीता खुशलानी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सिंध में बादशाह मिरखशाह के अत्याचारों से परेशान होकर सभी लोगो ने दरिया के किनारे पर 40 दिन तक निराहार रहकर प्रार्थना की तब वरुण देवता ने प्रसन्न होकर दर्शन दिए और कहा मैं जल्द ही जन्म लेकर आपके कष्ट दूर करूंगा। उसके बाद साई उड़ेरोलाल यानी साई झूलेलाल जी ने अवतार लेकर सब हिंदुओ का उद्धार किया। उन्ही चालीस दिनों को चालीहा उत्सव के रूप में मनाते हैं।