Agra News : Car catches fire on Yamuna Expressway, Businessman rescued #agra
आगरालीक्स..Agra News : आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर आग का गोला बनी कार, बाल बाल बचे दवा कारोबारी। ( Agra News : Car catches fire on Yamuna Expressway, Businessman rescued #agra )
दवा कारोबारी भिंड के रहने वाले नीतराम अपने भाई कजिन विष्णु के साथ दिल्ली जा रहे थे। यमुना एक्सप्रेस वे पर खंदौली के पास पहुंचते ही कार से धुआं उठने लगा। दवा कारोबारी ने अपनी कार रोक दी, इसके साथ ही कार में आग लग गई। हवा चलने से कार आग की लपटों में घिर गई।
बाल बाल बचे दवा कारोबारी
कार में अलग ने पर नीतराम और विष्णु बाहर निकल आए। समय रहते कार से बाहर निकलने से दोनों की जान बच गई।