आगरालीक्स…Agra News : आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, कार सवार चार लोगों की मौत। ( Agra News : Car hit 5 on Yamuna Express way in Khandauli Agra, Four Died#Agra)
आगरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर आज सुबह हुए दर्दनाक एक्सीडेंट में चार युवकों की मौत हो गई जबकि एक कार सवार युवक घायल है जिसे रेनबो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर चारों मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है.
ये हैं मृतकों के नाम
कैंटर चालक कुलदीप कुमार पुत्र महेंद्र पाल निवासी सिकरौली कन्नौज
क्लीनर सचिन पुत्र साहूकार निवासी सविता नगर, टूंडला फिरोजााबद
आगरा टूर पैकेज
कार चालक अनिल कुमार निवासी लोनी गाजियाबाद
कार चालक जितेंद्र निवासी बंगाली वेस्ट दिल्ली हैं.
घायल कार चालक आगरा के दयालबाग का रहने वाला है.
ऐसे हुई घटना
कैंटर चालक कुलदीप और क्लीनर सचिन सोमवार रात को गाड़ी लोड करके एक्सप्रेस वे से गाजियाबाद जा रहे थे. रात करीब डेढ़ बजे केंटर की किसी वाहन से टक्कर हो गई जिसें कैंटर चालक कुलदीप घायल हो गया और वह सीट पर ही फंस गया. हादसे के बाद क्लीनर सचिन किसी तरह गाड़ी में फंसे चालक कुलदीप को निकालने की कोशिश कर रहा था. उसी समय वहां से गुजर रही दो कार रुकीं. इसमें एक में अनिल और दूसरी में जितेंद्र था. दोनों भी कैंटर के चालक को बाहर निकालने की कोशिश में लग गए. वे तीनों उसे सहारा देकर एक्सप्रेस वे के एक साइड ले जा रहे थे कि तभी आगरा से नोएडा की तरफ जा रही कार ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया और आगे जाकर पलट गई.
मौके पर ही हुई मौत
हादसे में कैंटर चालक, क्लीनर और दोनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इनको टक्कर मारने वाली कार में सवार युवक घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.