Agra News: Car hit the elderly on the highway, injured…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हाइवे पर कार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर. करीब 10 फीट तक हवा में उछला बुजुर्ग. सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक वीडियो
आगरा में हाइवे पर शुक्रवार दोपहर को एक कार ने डिवाइडर के पास खड़े एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से बुजुर्ग करीब 10 फीट तक हवा में उछला और बुरी तरह से गिर गया. हादसे में बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया और उसके शरीर में कई जगह चोट आ गई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. इधर इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.

ये है पूरा मामला
मामला हाइवे पर ट्रांस यमुना कॉलोनी के सामने का है. दोपहर करीब एक बजे मध्य प्रदेश के रहने वाले ख्यालीराम सड़क पार कर रहे थे. हावइे पर वाहनेां की आवाजाही बहुत थी. इसके चलते वो काफी देर तक डिवाइडर पर ही खड़े रहे. वाहनों की आवाजाही कुछ रुकीर तो वो सड़क क्रॉस करने लगे लेकिन वो जैसे ही सड़क किनारे पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार इको कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद करीब 10 फीट तक वे हवा में उछले और गिर गए. हादसे में उनके शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं. घायल बुजुर्ग को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगरा में वे अपने कालिंदी विहार में रहने वाले बेटे के यहां आए थे.