Agra News: School children showed their talent in science exhibition…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के कार्मेल कान्वेंट स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी. आगरा मेट्रो, रोबोट, सोलर सिस्टम, रैन अलार्म जैसे मॉडल्स में स्टूडेंट्स ने दिखाया टैलेंट…
आज आवास विकास सेक्टर तीन स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन स्कूल के वाइस प्रिंसीपल विकास वर्मा द्वारा किया गया जिसमें बच्चों ने आगरा मेट्रो, रोबोट, एक्सीलेटर,सोलर सिस्टम, रैन अलार्म, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, वॉलकेनो, जैसे मॉडल्स बनाकर अपनी प्रतिभा को उभरा। रैन वॉटर हार्वेस्टिंग के द्वारा स्कूल की छात्रा दिव्यांश सौम्या व तान्या ने बारिश के पानी को इकट्ठा करके फिल्टर कर पीने लायक बनाकर पानी को बर्बाद होने से बचाने का संदेश दिया।

इस दौरान स्कूल के चेयरमैन सुशील वर्मा ने बच्चों की प्रदर्शनी की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल की प्रिंसिपल दीपा वर्मा ने बच्चों की इस प्रतिभा को बढ़ावा दिया और आगे भी ऐसे कार्य करते रहने की प्रेरणा दी। इस दौरान अनुराधा, नेहा, ज्योति, अनन्या, बबिता, वंशिका, मोहिनी, किरण, शकुंतला, कविता, नितिन, शिवांगी सहित बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।