Agra News : car ramp over divider in Balkeshwar #agra
आगरालीक्स …आगरा में बीच रोड पर बने डिवाइडर से हो रहे हादसे, रात में डिवाइडर पर 30 वीं कार चढ़ी, आक्रोश।

आगरा के बल्केश्वर पार्क के पास सामने रोड पर शनि मंदिर के पीछे डिवाइडर है। डिवाइडर पर कोई रिफलेक्टर नहीं है, दिन में भी दूर से डिवाइडर दिखाई नहीं देता है। रात में तो डिवाइडर का पता नहीं चलता है। डिवाइडर पर रिफलेक्टर न होने के कारण बल्केश्वर से वाटर वक्र्स की तरफ जा रहे लोगों के स्टेयरिंग घुमाते ही डिवाइडर पर कार चढ़ जाती है।
एक और कार डिवाइडर पर चढ़ी
शनिवार रात को बल्केश्वर पार्क के सामने के डिवाइडर पर एक और कार चढ़ गई। कार की स्पीड कम थी, कार चालक ने ब्रेक लगा दिए और हादसा बच गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक करीब 30 कार इसी तरह से डिवाइडर पर चढ़ चुकी हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि डिवाइडर को हटा दिया जाए, हटाया नहीं जाता है तब तक रिफलेक्टर लगाए जाएं।