आगरालीक्स…आगरा—मथुरा हाइवे पर टोल प्लाजा पर कार सवारों ने की फायरिंग. दहशत फैली, मच गई अफरातफरी
आगरा—मथुरा हाइवे पर फरह पर स्थित महुअन टोल प्लाजा पर शनिवार सुबह कार सवारों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी जिससे अन्य वाहन चालकों में अफरातफरी मच गई. टोल कर्मियों से बहस के दौरान ये फायरिंग की गई. इसके बाद कार सवार फास्ट टैग से पेमेंट कर फायरिंग करते हुए कार को दौड़ा कर ले गए. पुलिस कार सवारों की जानकारी में जुटी है.
शनिवार सुबह हुई घटना
घटना शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे महुअन टोल प्लाजा पर हुई. मथुरा की तरफ से कार सवार तीन युवक टोल प्लाजा पर पहुंचे. कार सवार टोल दिए बगैर कार सवारों ने वहां से निकालने का प्रास किया जिस पर उनका टोल कर्मचारियों से झगड़ा हो गया.इसी दौरान कार सवारों ने फास्ट टैग से टोल का भुगतान कर दिया लेकिन जाने से पहले कार सवारों ने कार निकालने के दौरान फायरिंग कर दी जिससे टोल कर्मचारियों में भगदड़ मच गई. टोल कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर कार सवारों की तलाश में जुटी है.