Agra News: 46th National Convention of All India Galav Purva
Agra News: Cash looted from businessman in broad daylight in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दिनदहाड़े व्यापारी से कैश लूटा. दुकान पर कैश गिन रहा था व्यापारी, स्कूटी पर आया युवक, दुकान में घुसा और छीनकर ले गया रकम…
आगरा में दिनदहाड़े व्यापारी से कैश लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया है. थाना सदर अंतर्गत सेवला जाट में हुई इस घटना में व्यापारी दुकान के अंदर कैश गिन रहा था, तभी वहां स्कूटी पर बदमाश आए, वे दुकान में घुसे और हाथों से कैश छीनकर भाग निकले. व्यापारी ने बदमाश को दबोचने की कोशिश की लेकिन वह धक्का मारकर भाग निकला.
घटना बुधवार दोपहर करीब एक बजे की बताई गई है. सेवला जाट में मेन रोड पर एक पशु आहार की दुकान है. यह दुकान अग्रवाल कॉलोनी में रहने वाले गुलाबचंद की है. बताया जाता है कि आज दोपहर को गुलाबचंद अपनी दुकान पर पार्टी को भुगतान करने के लिए कैश गिन रहे थे. इसी दौरान स्कूटी से आया एक युवक दुकान पर पहुंचा. वह दुकान के अंदर घुसा और तुरंत ही झपट्टा मारकर व्यापारी के हाथ से कैश छीनकर भाग गया. गुलाबचंद ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन वह धक्का देकर भाग निकला. सूचना पुलिस को दी गई है.