Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Thousands of runners from all over the country will run in the Agra Taj Half Marathon. Know the complete program…#agranews
आगरालीक्स…आगरा ताज हाफ मैराथन में दौड़ेंगे देश भर से आए हजारों धावक. मैराथन से पहले तीन प्रोमो रन भी होंगी…जानें पूरा कार्यक्रम
आगरा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित आगरा ताज हाफ मैराथन में देश भर से आए हजारों धावक दौड़ेंगे। हमारा उद्देश्य खेलों को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना एवं स्वस्थ समाज के निर्माण का है। अध्यक्ष डाॅ. विकास मित्तल, सचिव डाॅ. एनएस लोधी, अजय दीप सिंह एवं कोषाध्यक्ष आवेग मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि मैराथन में तीन कैटगरी 5 किमी, 10 किमी एवं 21 किमी हैं। सभी कैटिगरी के विजेताओं को नकद पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे। सभी पार्टिसिपेन्टस को टी-शर्ट, मैडल, टाइमिंग चिप युक्त बिब दी जाएंगी। अभी इस प्रकार की मैराथन के लिए हमें अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता है। हम वही अनुभव आगरा एवं अन्य निकटवर्ती लोगों को देना चाहते हैं।
डाॅ. संजय गुप्ता, महेश सारस्वत, दीपक नेगी एवं संदीप ढल ने बताया पांच किमी का प्रथम प्रोमो 14 जनवरी को खेलगांव से प्रारम्भ होकर पोहिया घाट होते हुए खेलगांव पर ही समापन होगा। दूसरा प्रोमो 10 किमी का होगा जो एकलव्य स्टेडियम से प्रारम्भ होकर लाल किला, ताजमहल, सर्किट हाउस मार्ग से होते हुए एकलव्य स्टेडियम पर ही समाप्त होगा। वहीं तीसरा प्रोमो वेलेन्टाइन थीम पर आयोजित किया जाएगा।
चारू कपूर, डाॅ. रचना, डाॅ. माला एवं सपना ने बताया कि महिलाओं के लिए साड़ी रन का आयोजन होगा, जिसमें महिलाएं साड़ी पहनकर दौड़ते हुए यह संदेश देंगी कि हर व्यक्ति दौड़ सकता है। 3 मार्च को सभी प्रतिभागियों के लिए फोटोग्राफ, हाइड्रेशन एवं स्वादिष्ट अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। कमल, भारत, तुशार एवं संकल्प ने बताया कि 5 किमी का कटऑफ टाइम एक घंटा, 10 किमी के लिए दो घंटा और 21 किमी के लिए कटऑफ टाइम साढ़े तीन घंटा होगा। 12 वर्ष की उम्र से अधिक हर व्यक्ति हॉफ मैराथन में हिस्सा ले सकता है। हॉफ मैराथन में भाग लेने के इच्छुक लोग agrasportsfoundation.org पर रजिस्ट्रेशन एवं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। हमारी संस्था सभी प्रतिभागीयों कों अभूतपूर्व मैराथन अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है।