Agra News : Dispute between husband & wife for gas cylinder, soaps, How to solve#Agra
आगरालीक्स…( Agra News : आगरा में पति पत्नी के बीच छोटी छोटी बातों पर अलगाव, तलाक तक पहुंच रहे मामले। इंजीनियर पति पसंद का साबुन नहीं लाया, पत्नी के लिए चाऊमीन लाने पर तकरार। कैसे सुलझाएं। ( Agra News : Dispute between husband & wife for gas cylinder, soaps, How to solve)
आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में छोटी छोटी बातों पर पति पत्नी के बीच के विवाद के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला न्यू आगरा का आया है, एक साल पहले शादी हुई है। एक दिन गैस सिलेंडर खत्म हो गया, पत्नी ने पति से गैस सिलेंडर लाने के लिए कहा। वह बाजार गया और खुद ने खाना खा लिया और पत्नी के लिए चाऊमीन ले आया, जिससे भूखे ना रहना पड़े। इसी बात पर मामला बढ़ता गया और परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया। काउंसलिंग के बाद दोनों को बताया गया कि कितनी छोटी बात थी, पति ने वादा किया कि वह एक और गैस सिलेंडर ले लेगा, इसके बाद दोनों के बीच सुलह हो गई।
पसंद का साबुन ना लाने पर विवाद
सदर क्षेत्र के रहने वाले इंजीनियर से उनकी पत्नी ने अपनी पसंद का साबुन मंगाया लेकिन इंजीनियर पति कोई और साबुन ले आए। इसी बात पर बात बढ़ गई, पत्नी अपने मायके चली गई। दोनों की काउंसलिंग की गई।
पति पत्नी एक दोस्त की तरह रहें
मानसिक स्वास्थ्य संस्थान एवं चिकित्सालय के निदेशक डॉ. दिनेश राठौर का कहना है कि पति पत्नी के बीच संवाद कम होता जा रहा है। यह घातक हो रहा है। पति पत्नी एक दूसरे को दोस्त की तरह समझें, सब बातें करें, इसमें तकरार भी होगी लेकिन थोड़ी देर के लिए, कोई बात अच्छी ना लगे तो उसे बता दें।
सुनें इसके बाद जवाब दें
अक्सर लोगों से जब कुछ कहा जाता है तो वे सुनने की जगह उसका जवाब देने में लग जाते हैं, जबकि तरीका यह है कि पहले पूरी बात सुन लें। वह ठीक नहीं लग रही है तो समझाएं कि यह ठीक नहीं है, इसके बाद भी बात ना बनें तो कह सकते हैं कि इसके विकल्प तलाश लेते हैं, जिससे सही रास्ता निकल जाए।
गुस्से में अपशब्द का इस्तेमाल ना करें
गुस्से में कौन क्या बोल दे कुछ कह नहीं सकते हैं लेकिन ये अपशब्द तीर का काम करते हैं। इसलिए जब गुस्सा आए तो शांत हो जाएं।