Agra News: Celebrated 10th year of establishment of Deshaj Foundation in Agra…#agranews
आगरालरीक्स…आगरा में हुआ ‘श्रीराम का पश्चाताप’ नृत्य नाटिका का मंचन. 14 कथक कलाकारों ने दी भावुक प्रस्तुति…देशज फाउंडेशन का दसवां स्थापना दिवस
मलयालम के सुप्रसिद्ध कवि कुमारन आशान के खंडकाव्य रामानुतापम को केरल सरकार के मुख्य सचिव डॉ. वीपी जॉय द्वारा काव्यानुवादित “श्री राम का पश्चाताप” नृत्य नाटिका का प्रभावशाली मंचन आगरा के ग्रांड होटल सभागार के मंच पर किया गया। माता सीता के भूमि में समाने के बाद श्रीराम ने किस प्रकार अपने हृदय की व्यथा को और एक प्रशासक होने के कारण कर्तव्य निभाने की मजबूरी को महसूस किया, यह इस नृत्य नाटिका का केंद्रिय विषय था। अपने पश्चाताप के क्षणों में श्री राम को अपने जीवन के अनेक प्रसंग याद आये। इन सारी स्थितियों का नृत्य नाटिका के रूप में मंचन आगरा की नृत्य गुरु रुचि शर्मा के निर्देशन में 14 कथक कलाकारों ने किया। संगीत निर्देशन सुभाष सक्सेना ने किया। मुख्य पार्श्व स्वर था सुशील सरित का। गीतों को स्वर दिए डॉ आन्श्वना सक्सेना ने। ग्राफिक डिजाइनिंग तरुण श्रीवास्तव ने की और मंच की परिकल्पना थी पूर्व पीएफ कमिश्नर राजीव कुमार पाल की।

देशज फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से अपनी स्थापना के दसवें साल के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम पर ममता सिंह, अंजली सिंह, माया देवी कलसी, कमलेश अटवाल और राजमणि पाल को शिक्षा, स्वास्थ्य एवं ग्रामीण उत्थान के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो. प्रेम कुमार कॉलरा थे और आयोजन के अध्यक्ष थे पूर्व डीजीपी, हरियाणा सरकार सेवा निवृत्त आई आईएस शील मधुर। संचालन सुशील सरित ने किया, स्वागत भाषण अरुण डंग ने किया। संस्था का परिचय देते हुए डॉ. हरी सिंह पाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लाइब्रेरी की स्थापना देशज बीजों का संरक्षण और वंचित वर्ग के उन्नयन हेतु कार्य संस्था की प्राथमिकता है।
डॉ राजेंद्र मिलन, केएन पाल, मैनेजिंग ट्रस्टी उषा पाल, जेके वर्मा, अमन वर्मा, बृजराज, उमाकान्त, नेत्रपाल, हरि सिंह पाल, विजयलक्ष्मी शर्मा, अनिल डंग, दिनेश श्रीवास्तव, चंद्रशेखर शर्मा, सुधीर शर्मा, डॉक्टर असीम आनंद, डॉक्टर रमेश आनंद, राजेश्वरी, पद्मावती, डॉ अशोक अश्रु, संजय गुप्त इत्यादि उपस्थित रहे। प्रेम शंकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।