Agra News: The meeting of “District Level Udyog Bandhu Committee”
Agra News: Celebration of Rakshabandhan, Rakshabandhan is being celebrated in Christian society also…#agranews
आगरालीक्स…रक्षाबंधन की धूम. किश्चियन सोसाइटी में भी मनाया जा रहा रक्षाबंधन..
आगरा में रक्षाबंधन महापर्व का शुभ मुहूर्त शुरू हो गया है और इसी के साथ राखी बांधने का सिलसिला भी. भाई और बहन के इस अटूट प्रेम के पर्व को यूं तो किसी मुहूर्त की जरूरत नहीं होती लेकिन फिर भी ज्योतिष और धर्म मान्यताओं के अनुसार शुभ मुहूर्त पर भी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं. भद्राकाल की समाप्ति के साथ ही रक्षाबंधन का शुभ मुहुर्त शुरू हो गया है. 31 अगस्त को भी रक्षाबंधन मनाया जाएगा और अधिकतर लोग गुरुवार को ही यह पर्व मना रहे हैं.
रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का पर्व हैं और यह पर्व हर कोई सेलिब्रेट कर रहा है. क्रिश्चियन सोसाइटी में भी रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. क्रिश्चियन समाज सेव सोसाइटी के अध्यक्ष डेनिस सिल्वेरा ने अपनी बहन रूबीना सिल्वेरा से राखी बंधवाई और आगरालीक्स को इसके साथ शेयर किया.