आगरालीक्स…आगरा के कारोबारियों ने की नवागत प्रधान आयकर आयुक्त एस. नय्यर अली नजमी से मुलाकात. आगरा में आयकर की समस्याओं से कराया अवगत
प्रधान आयकर आयुक्त एस. नय्यर अली नजमी से एक शिष्टाचार भेंट की। जिसमें नेशनल चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष एवं आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन अनिल वर्मा एवं अध्यक्ष शलभ शर्मा द्वारा प्रधान आयकर आयुक्त महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। चेयरमैन अनिल वर्मा ने आगरा में आयकर की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। आयकर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि वे करदाताओं के साथ उनकी समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव सहयोग के लिये तत्पर हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी अपेक्षाओं से भी प्रतिनिधि मण्डल को अवगत कराया और यह भी बताया कि उनके संज्ञान में नेशनल चैम्बर एवं आगरा की छवि अच्छी एवं प्रंशसनीय है। उन्होंने पुनः आश्वासन दिया नेशनल चैम्बर द्वारा करदाताओं की समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लिया जायेगा। करदाता बजट में यदि कोई संशोधन चाहते हैं तो वे चैम्बर के माध्यम से भेजने का कष्ट करें।
प्रतिनिधि मण्डल में चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा, उपाध्यक्ष मयंक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, आयकर प्रकोष्ठ के चेयरमैन एवं पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा, अधिवक्ता पंकज गर्ग, राज किशोर खण्डेलवाल, तरुण सैनी – आयकर अधिकारी (मुख्यालय) आदि उपस्थित थे।