आगरालीक्स…आगरा में हुआ चौरसिया महासभा का परिचय सम्मेलन. मेधावी बच्चों के साथ वृद्धजनों का किया सम्मान
भारतीय चौरसिया महासभा का परिचय सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आज अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित किया गया. इसमें वृद्धजनों का सम्मान, मेधावी छात्र—छात्राओं का सम्मान के अलावा यूपी और एमपी से आए विशिष्ट अतिथियों का सम्मान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देने वाले बच्चों का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल रहे. उन्होंने बच्चों को उच्च शिक्षित बनाने की जरूरत पर बल दिया. विशिष्ट अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच विजय चौरसिया, महासभा के संरक्षक राजेंद्र बनारसी, देवेंद्र चौरसिया, प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ चौरसिया, प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच ईशू चौरसिया, महिला ज़िला अध्यक्ष द्रोपदी चौरसिया, उन्नाव जिला अध्यक्ष शिवम चौरसिया, मिर्जापुर जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया आदि उपस्थित रहे.