Agra News: 54 meritorious children of Shivhare Samaj honored in Agra; ‘Seva Ratna’ award to Dr. Subhashini Shivhare…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शिवहरे समाज के 54 मेधावी बच्चे सम्मानित; डा. सुभाषिनी शिवहरे को ‘सेवा रत्न’ सम्मान
आगरा के शिवहरे समाज ने स्वजातीय मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरेवाणी के संयुक्त तत्वावधान में दाऊजी मंदिर में आयोजित समारोह में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले 54 होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सेवा, साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिवहरे रत्न सम्मान भी दिए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे एमएलसी विजय शिवहरे ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान से समाज के दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आगरा की जयेश्वरी शिवहरे, शुभ शिवहरे एवं ग्वालियर की आशना राय को स्व. प्रियंका स्मृति प्रतिभा सम्मान प्रदान किया दया।
वहीं सेवा कार्यों के लिए कानपुर की डा. सुभाषिनी शिवहरे को ‘स्व. अतुल शिवहरे स्मृति शिवहरे सेवा रत्न सम्मान’, शिक्षा के लिए आगरा की संगीतिका गुप्ता को स्व. संतोष गुप्ता स्मृति शिवहरे शिक्षा रत्न सम्मान और औरैया की कवियत्री इति शिवहरे को स्व. कामता प्रसाद साहू ‘उदित’ स्मृति शिवहरे साहित्य रत्न सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिवहरेवाणी के संपादक सोम साहू ने किया। परिषद के अध्यक्ष अंशुल शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश शिवहरे, केके शिवहरे, विजनेश शिवहरे, अऱविंद गुप्ता, कमल गुप्ता एडवोकेट, विष्णु शिवहरे, राधेश्याम शिवहरे, कुलभूषण गुप्ता रामभाई, धर्मेश शिवहरे, डॉ अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।